Farmers Protest for Road Repair Near Dadi Ji Maharaj Temple in Fulaira Village सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू का प्रदर्शन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Protest for Road Repair Near Dadi Ji Maharaj Temple in Fulaira Village

सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

Bagpat News - चांदीनगर, संवाददाता।सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू का प्रदर्शनसड़क के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू का प्रदर्शनसड़क के निर्माण की मांग को ले

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 16 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

फुलैरा गांव में स्थित दादी जी महाराज मंदिर के पास बीते बीस वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे धरना देने के लिए मजबूर होंगे।

भाकियू नेता शिवदत्त शर्मा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि दादी जी महाराज मंदिर से लेकर बाला जी मंदिर तक का यह रास्ता वर्षों से खराब हालत में है। यह मार्ग श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी बदहाल स्थिति के चलते उन्हें रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिवदत्त शर्मा ने कहा कि दादी जी महाराज मंदिर से कई राज्यों के श्रद्धालु जुड़े हुए हैं, और मार्ग की जर्जर हालत से उनकी आस्था को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भाकियू जिला महासचिव, अजबसिंह, सुरेंदर मास्टर, नरेश, भारत, अनुज, मनीष, काले, साहिल, अन्ना, ममता, सोनिया, रेखा, हंसराज, दीपू, राजगीर समेत अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।