Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRescue Operation for Bull Trapped in Old Well Near Adhauli Village
कुआं में गिरे सांड़ को बाहर निकाला
Badaun News - अढ़ौली गांव के पास पुराने कुएं में तीन दिन पहले एक सांड़ गिर गया था। पशु प्रेमी श्याम शर्मा ने नगर पालिका की मदद से सांड़ को सुरक्षित बाहर निकाला और कुएं को मिट्टी से बंद कर दिया। सांड़ को पशु...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 16 April 2025 02:05 AM

क्षेत्र के गांव अढ़ौली के समीप खेतों में बने पुराने कुआं में तीन दिन पहले सांड़ गिर गया था। सांड़ गिरने की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे पशु प्रेमी श्याम शर्मा ने नगर पालिका की जेसीबी और रस्सी की मदद से सांड़ को बाहर निकालकर कुआं मिट्टी से बंद करा दिया। पशु प्रेमी श्याम शर्मा ने बताया कि तीन दिन से सांड़ कुआं में गिरा हुआ था। जिसे मंगलवार को अपने सहयोगियों और नगर पालिका की जेसीबी से सुरक्षित बाहर निकालकर पशु चिकित्सक से मौके पर उपचार कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।