Repairs Begin on 30-Year-Old Meerut-Karnal Highway Bridge Traffic Halted for Two Months बिडौली यमुना पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू, तीस साल बाद होगी मरम्मत, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRepairs Begin on 30-Year-Old Meerut-Karnal Highway Bridge Traffic Halted for Two Months

बिडौली यमुना पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू, तीस साल बाद होगी मरम्मत

Shamli News - मेरठ करनाल हाईवे के 30 साल पुराने पुल की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। मरम्मत के चलते पुल पर आवागमन दो महीने तक बंद रहेगा। कर्मियों ने बताया कि पुल के पुराने बेरिंग को बदला जा रहा है, जिससे पुल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 16 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
बिडौली यमुना पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू, तीस साल बाद होगी मरम्मत

तीस साल पुराने मेरठ करनाल हाईवे के पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। मरम्मत के कारणो के चलते पुल पर आवागमन को दो महीने तक रोका गया है। मरम्मत कार्य मे लगे कर्मियों ने बताया कि पुल के नीचे लगे बेरिंग को बदल रहे हैं , पुल के सभी बेरिंगों को बदल जाएगा यह काफी पुराने हो गए हैं और उनकी मियाद लगभग पूरी हो चुकी है और यह कभी भी कार्य करना बंद कर सकते हैं। इसलिए इन बेरिंगो को बदलकर नये लगाये जा रहे है। पुल की मरम्मत मे लगे कर्मियों ने बताया कि बदले जा रहे पाटर््स का मुख्य कार्य पुल को गति प्रदान करना है,जिसके चलते भारी वाहन भी बिना किसी नुकसान पहुंचाये पुल से आसानी से गुजर जाते हैं और उनके द्वारा लगने वाला प्रतिरोधक बल इन एक्सटेंशन व् रिमो के जरिए कुआं से जमीन की सतह में ट्रासफर हो जाता है व पुल को कोई हानि नहीं होने देता है और पुल की उम्र अधिक लंबी बनी रहती है । साथ ही कार्यशीलता भी प्रभावित नहीं होती। ठेकेदार रजत ने बताया कि लगभग दो माह तक यह रिपेयरिंग का कार्य चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।