Angry ASHA Workers Protest at Collectorate for Pending Payments in Mau मांगों के समर्थन में आशा कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAngry ASHA Workers Protest at Collectorate for Pending Payments in Mau

मांगों के समर्थन में आशा कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

Mau News - मऊ में मुहम्मदाबाद गोहाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकत्रियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बकाया मानदेय और केन्द्र अधीक्षक के अभद्र व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 16 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
मांगों के समर्थन में आशा कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकत्री मंगलवार को भारी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचकर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। कार्यकत्रियों ने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की। साथ ही केन्द्र अधीक्षक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। अंत में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित आशा कार्यकत्रियों ने बताया कि आए दिन केन्द्र अधीक्षक हम लोगों का मानसिक उत्पीड़न करते हैं। हम लोगों का इंसेटिव का पैसा रोक के रखा गया है। भुगतान की मांग करने पर रिश्वत की मांग की जाती है। मानदेय के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही अधीक्षक के ऊपर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। आशा कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आक्रोश जताने वाली अशाओं में ऊषा देवी, रीता देवी, सुमित्रा देवी, शीला देवी, इंद्रावती, रम्भा देवी, बिन्दू देवी, प्रीति देवी, सुनीता, बिन्दू देवी, सुशीला देवी, पुष्पा देवी, चम्पा, चंद्रकला, मंशा, कुसुम, लक्ष्मी आदि शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।