घिटौरा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
Bagpat News - - 240 मरीजों की जांच, 24 ऑपरेशन के लिए चुने गए, 72 को चश्मे वितरितघिटौरा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजनघिटौरा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

चांदीनगर, संवाददाता। घिटौरा गांव स्थित शिव मंदिर में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 240 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जांच के उपरांत सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं, जबकि 24 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र गुर्जर ने किया। नेत्र जांच कर रहे डा. संदीप ने बताया कि अधिकतर मरीज आंखों की एलर्जी से पीड़ित पाए गए। शिविर में 72 मरीजों को चश्मे भी वितरित किए गए। बताया कि देवेंद्र गुर्जर का परिवार पिछले तीस वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है और हर माह इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होता है।
शिविर में डॉ सागर गौड़, डॉ जुबैर, डॉ खुशी, देवेंद्र गुर्जर, हरिसैन, भरत सिंह, सतपाल, रामरतन, प्रमोद, पोदी, राजू आदि ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।