Honor Ceremony at Shri Ram Education Mandir for UP Board 2025 Top Students यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHonor Ceremony at Shri Ram Education Mandir for UP Board 2025 Top Students

यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Bagpat News - श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें यूपी बोर्ड के 2025 के मेधावी छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में शिवम ने 91.6% अंक प्राप्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बीच यूपी बोर्ड के वर्ष 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट कक्षा के जनपद टॉपर शिवम कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त वर्षा व कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त अंशिका चौहान, वंशिका शिखा तोमर ने प्राप्त किया। हाईस्कूल कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त अंबुज, तृतीय स्थान प्राप्त पार्थ व अनंत को सम्मानित किया गया। डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने बताया कि इंटरमीडिएट में 550 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमे से 170 छात्राएं थी। वहीं हाईस्कूल में 400 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इस बार इंटरमीडिएट में शिवम ने 91.6 फीसदी अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में इन सभी बच्चों के अभिभावकों को भी पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता गोविंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में योगेश राणा, सुमित कुमार, अमित कुमार, विजयपाल सिंह, अलका, मोनिका, गायत्री व शैली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।