Power Outage Disrupts Life for 5 Hours in Khekra Due to Line Shifting बिजली गुल होने से जन-जीवन बना रहा अस्त-व्यस्त, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage Disrupts Life for 5 Hours in Khekra Due to Line Shifting

बिजली गुल होने से जन-जीवन बना रहा अस्त-व्यस्त

Bagpat News - खेकड़ा में खेकड़ा-डूंडाहैड़ा के बीच मुख्य बिजली लाइन के शिफ्टिंग कार्य के कारण रविवार को 5 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और उद्योग धंधों में उत्पादन प्रभावित हुआ। पेयजल आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 14 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
बिजली गुल होने से जन-जीवन बना रहा अस्त-व्यस्त

खेकड़ा। खेकड़ा-डूंडाहैड़ा के बीच की मुख्य बिजली लाइन के शिफ्टिंग कार्य के चलते कस्बे में रविवार को 5 घंटे बिजली गुल रही। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त बना रहा। उद्योग धंधों में उत्पादन में प्रभावित बना रहा। डूंडाहैड़ा के 133 केवीए विद्युत स्टेशन से कस्बे के विद्युत उप स्टेशन को सप्लाई करने वाली जर्जर मुख्य बिजली लाइन के सिफ्टीकरण का कार्य चल रहा है। रविवार को भी विभागीय कर्मचारियों ने लाइन को शिफ्ट करने का कार्य किया। जिससे सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप रही। पांच घंटे तक ठप रही आपूर्ति के कारण कस्बे में जनजीवन अस्त-व्यस्त बना रहा। उन्हें दोपहर में पेयजल सप्लाई भी नहीं मिल पाई। जिससे वे पेयजल के लिए तरसते रहे। जिनके यहां इनवर्टर नहीं है, वे पसीनों में तर-बतर रहे। ठप आपूर्ति के चलते लघु उद्योग धंधों में भी उत्पादन नहीं हो सका। बड़े उद्योगों में वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए उत्पादन तो हुआ, लेकिन प्रभावित बना रहा। चारा मशीने न चल पाने के कारण दोपहर में पशुओं को भी चारा पानी नहीं मिला। वे भूखे प्यासे खड़े रहे। एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि लाइन दुरुस्तिकरण का कार्य अभी पुरा नही हुआ है। दो से तीन दिन और काम चलेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।