टॉपर का सपना- आंसमा छूने का सपना अब होगा साकार...
Bagpat News - बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण छात्रों ने शहरी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बड़ौत के शिवम ने 91.6% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने, जबकि कृतिका और ऐना ने भी अच्छे अंक हासिल किए। ग्रामीण...

बोर्ड परीक्षा में किला फतह करने वाले छात्र-छात्राएं अब आगे की प्लानिंग कर भविष्य का खाका तैयार करने में जुट गए हैं। वास्तव में अब उनके सपनों को मुकाम मिलने का समय आ चुका है जो उनकी आंखों में साफ दिखाई भी देता है। इंटरमीडिएट विद्यार्थी:
नाम: शिवम
स्कूल: श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज, बड़ौत
- निवासी: बड़ौत
- प्राप्त अंक व प्रतिशत: 91.6 प्रतिशत (458)
- भविष्य में इंजीनियर बनने का लक्ष्य
क्या बोले शिवम: शिवम ने बताया कि हाईस्कूल में 93.1 फीसदी अंक प्राप्त किये थे। तभी निर्णय ले लिया था कि इंटरमीडिएट में और शानदार प्रदर्शन करेगा। प्रदेश में वह नाम शामिल नहीं करा सका, इसके बावजूद वह बेहद खुश है। उसकी इस सफलता में जितना बड़ा हाथ उसके गुरुजनों, माता-पिता का है, वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। वह इंजीनियर बनना चाहता है जिसकी तैयारी उसने पहले से ही शुरू कर रखी है। 7-8 घन्टे की नियमति पढ़ाई करने के साथ ही उसने टीवी-मोबाइल और सोशल मीडिया से कक्षा 9 में आने के बाद ही दूरी बना ली थी। शिवम के पिता अनिल कुमार हाथठेले पर चाउमीन बेचते हैं जबकि माता बबली एक गृहणी हैं। दोनों ही अपने बच्चों की सफ़लता पर गदगद और भावुक भी हैं।
आईएएस बनना चाहती है कृतिका
कृतिका चौधरी: श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत की ही छात्रा कृतिका चौधरी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91 फीसदी अंकों (455) के साथ जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कृतिका अभी से यूपीएससी की तैयारी में जुट गई है। उसका लक्ष्य आईएएस बन देश सेवा करना हैं। कृतिका ने प्रतिदिन 8-10 घन्टे की नियमित पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया। टीवी, मोबाइल, सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। परीक्षा के बाद वह सोशल मीडिया से जुड़ी क्योंकि उसे यूपीएससी करना हैं। कृतिका के पिता का स्वर्गवास हो चुका है और उसकी मम्मी डॉ गायत्री देवी जोकि श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज में एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में नौकरी करती है, ने कड़ी मेहनत कर बिटिया को इस मुकाम तक पहुँचाया।
इंजीनियर बनने का है सपना
ऐना तोमर: श्रीराम इंटर कालेज कान्हड़ पुसार की छात्रा ऐना तोमर ने इंटर की परीक्षा में 90.4 अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटर में जिला टॉप करने वाली ऐना तोमर के पिता दीपक तोमर पेशे से किसान है जबकि मां रूबी गृहणी है। ऐना तोमर के परिवार में दो बहन भाई है भाई देव ने भी श्रीराम इंटर कालेज कान्हड़ पुसार से हाईस्कूल में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। ऐना तोमर का कहना है की प्रदेश की सूची में नाम आने का सपना देखा था, लेकिन अंक बहुत कम आए है। उसका सपना इंजिनियर बनना है। आगे की पढ़ाई में इस कमी को पूरा करेगी।
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा ने शहरी छोरों को पछाड़ा
बड़ौत। यूपी बोर्ड 12वीं 10वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में देहात क्षेत्र की प्रतिभाओं ने शहरी क्षेत्र की प्रतिभा को पीछे छोड़ दिया। अपनी प्रतिभा के बल पर उस कहावत को एक बार फिर से चरितार्थ कर दिया जिसमें कहा जाता है कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को यदि थोड़ा सा भी मार्गदर्शन मिल जाए तो वे शहरी प्रतिभा को आईना दिखा देती हैं और ऐसा हुआ भी है। 12वीं और 10वीं दोनों में ही उत्तीर्ण हुए ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 60 से अधिक रहा है जबकि शहरी क्षेत्र के छात्र अपने ग्राफ को आधे तक भी नहीं पहुंचा पाएं।
चाउमीन की ठेली लगाने वाले का बेटा बन गया जनपद टॉपर
बड़ौत, संवाददाता।
इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले शिवम का परिवार बेहद साधारण हैं। पिता हाथठेले पर चाउमीन बेचते हैं जबकि वह खुद भी दोपहर बाद हाथठेले पर आकर पिता की मदद करता है।
शिवम बड़ौत की पट्टी चौधरान में रहता है। श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज से उसने 91.6 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया है। शिवम ने हाई स्कूल की परीक्षा में 2023 में 93.17% अंक प्राप्त करते हुए जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया था। उनके पिता अनिल कुमार आठवीं पास है और माता बबली ग्रहणी है उनके पिताजी ठाकुरद्वारा पर चाऊमीन की ठेली लगाते हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम हिमांशी सक्सेना है जो बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। स्कूल की छुट्टी के बाद में वह अपने पिता के साथ चाउमीन की ठेली पर हाथ भी बटाते थे। उन्होंने सिर्फ मैथ सब्जेक्ट का ट्यूशन लिया बाकी उन्होंने स्वाध्याय से घर पर अध्ययन किया।
शिवम का कहना था कि उसके माता-पिता आठवीं पास है, लेकिन उन्होंने हमेशा मेरे तथा बहन को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखा है। वह अपने माता पिता के इस सपने को पूरा करके ही रहेंगे।
जनपद टॉपर द्वारा प्राप्त किए गए अंक:
विषय अंक
हिंदी 95
अंग्रेजी 75
गणित 98
भौतिक विज्ञान 92
रसायन विज्ञान 98
योग 458
प्रतिशत 91.6%
---------------
किसान के बेटे ने जनपद मे सातवां स्थान प्राप्त किया
बिनौली। यूपी बोर्ड प्रयागराज इंटरमीडिएट के घोषित हुए परीक्षाफल परिणाम में मिलाना के किसान राजेन्द्र कुमार के बेटे पंकज कुमार ने इंटर की परीक्षा में 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप टेन सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है। आदर्श विद्यापीठ इंटर कॉलेज जवेवाबाद खपराना का छात्र हैं। छात्र ने बताया उसने गणित और फिजिकश की कोचिंग की। 6 घण्टे लगातार पढ़ाई की। अब वह सीजीएल की तैयारी करेगा। बेटे को उसके पिता राजेन्द्र, माता बबीता ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।