जवाहर नवोदय विद्यालय में लखनऊ संभाग की 14 सदस्यीय क्रिकेट टीम का चयन
Bagpat News - सरफाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बागपत में 14 सदस्यीय अंडर-14 क्रिकेट टीम का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में लखनऊ संभाग के 25 विद्यालयों से 63 छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने...

सरफाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बागपत में नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग की 14 सदस्यीय अंडर-14 बालक वर्ग की क्रिकेट टीम का चयन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में लखनऊ संभाग के 25 विद्यालयों से आए कुल 63 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। चयन प्रक्रिया के समापन अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ संभाग की सहायक आयुक्त सुनीता देवी ने चयनित खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। चयन समिति में प्रतीक तोमर, एस.के. गुप्ता, अतुल कुमार और निक्की शामिल रहे। चयनित टीम अब नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।