पहलगाम हमले के बाद ड्राईफ्रूट और फलों के दामों में आया उछाल
Bagpat News - - मंडियों में फसल और ड्राईफ्रूट की आवक हुई कमपहलगाम हमले के बाद ड्राईफ्रूट और फलों के दामों में आया उछालपहलगाम हमले के बाद ड्राईफ्रूट और फलों के दाम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर बागपत के व्यापार पर भी दिखने लगा है। कश्मीर से आने वाली मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस वजह से ड्राईफ्रूट व फलों के दामों में उछाल आया है।
जिले में कश्मीर से हर सप्ताह बड़ी मात्रा में छुवारा, अंजीर, केसर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, बादाम और अफगानिस्तानी हींग की आवक होती है। ये व्यापार न सिर्फ स्थानीय थोक बाजारों बल्कि मिठाई और डेयरी कारोबार से भी जुड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि अभी फिलहाल बाजार में स्टॉक पर्याप्त है, लेकिन अगर तीन-चार दिनों में हालात सामान्य नहीं होते, तो आवक रुक सकती है और दामों में और ज्यादा उछाल आ सकता है।
------
दिल्ली से मुन्नके की आवक हो गई बंद
दिल्ली के खारी बावली मार्केट में जो ड्राई फ्रूट और मसालों के लिए मशहूर है, वहां से मुन्नके की आवक बंद हो गई है। थोक कारोबारी नौशाद ने बताया कि हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से माल आना बंद हो गया है। इसके चलते दिल्ली के कारोबारियों ने मुन्नके की बिक्री बंद कर दी है।
------
ड्राई फ्रूट की सहालग में होती है मांग ज्यादा
सहालग के दिनों में काजू, किशमिश, बादाम, अखरोट, हींग आदि ड्राई फ्रूट्स की मांग काफी अधिक होती है। शादी-ब्याह के सीजन के साथ-साथ गर्मी के मौसम में ठंडाई, मिल्कशेक और लस्सी में इनका खूब उपयोग होता है। सप्लाई प्रभावित रही तो खुदरा बाजार में कीमतें 15 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।
--------
आवक घटने से वस्तुओं के दाम बढ़े
फल कारोबारी हारूण ने बताया कि आतंकी हमले के बाद सेब की आवक बंद हो गई है। दिल्ली की फल मंडी सेब बागपत आता है, लेकिन दिल्ली मंडी में सेब की आवक कम हुई है। आवक पर असर पड़ने से सेब के दामों में उछाल आया है। पिछले दो दिनों में सेब की कीमत में 15 से 20 रुपये किलो तक का उछाल आया है। पहले जो सेब 140 से 150 रुपये किलो था, अब वह 160 से 180 रुपये किलो बिक रहा है। अगर सप्लाई बाधित रही तो दाम और भी बढ़ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।