Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsExtended Registration Hours for Property Transactions in Nanpara
अब छह बजे तक होगा बैनामा कार्य
Bahraich News - नानपारा में बैनामा निबंधन कार्य अब शाम 5 बजे से बढ़ाकर 6 बजे तक खुला रहेगा। मार्च के अंतिम सप्ताह में रविवार और अवकाश के दिन भी निबंधन कार्यालय खोले जाएंगे। यह निर्णय होली और नवरात्र के दौरान अधिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 8 March 2025 05:39 PM

नानपारा। बैनामा निबंधन कार्य अब शाम 5 बजे से बढ़ाकर 6 बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा मार्च के अंतिम सप्ताह में रविवार व अवकाश के दिन भी निबंधन कार्यालय खोलने के आदेश दिए गए हैं। निबंधन महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि होली व नवरात्र में अधिक बैनामा पंजीकरण कराया जाता है। मार्च में बैनामा कार्य अब छह बजे तक होगा। ऑनलाइन बैनामा पंजीयन शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में रविवार व अवकाश में भी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।