Meeting on Irrigation Issues in Bahraich Former MP Calls for Repairs and Water Supply जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMeeting on Irrigation Issues in Bahraich Former MP Calls for Repairs and Water Supply

जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

Bahraich News - बहराइच में सिंचाई बन्धु समिति की बैठक हुई। पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने सरयू लिंक चैनल के सीमांकन और मरम्मत की आवश्यकता बताई। उन्होंने गर्मियों में मवेशियों के लिए पानी और आगजनी रोकने के लिए नहरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 8 April 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच, संवाददाता। कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पूर्व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा सरयू लिंक चैनल का सीमांकन कराने एवं विभिन्न स्थानों पर मरम्मत कराने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि मरम्मत एवं अनुरक्षण के कार्यों में वन विभाग द्वारा लगाई जाने वाली आपत्तियों को उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाय। गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए मवेशियों को पीने का पानी तथा आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नहरों का संचालन करा कर तालाब एवं पोखरों को भरने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की ओर से किसी अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर उपाध्यक्ष द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई। अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।