जेठ के पहले मंगल पर बजरंगबली की पूजा अर्चना
Bahraich News - बहराइच में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को भक्तों ने बजरंगबली की स्तुति की। मंदिरों में मंगला आरती के बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण के लिए स्टाल लगाए और विभिन्न...

बहराइच, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को बजरंगबली की स्तुति से वातावरण आध्यात्मिक हो गया। भोर में बजरंगबली मंदिरों में मंगला आरती के बाद बजरंग बाण पाठ, हनुमान चालीसा, संतोष शिरोमणी तुलसीदास कृत रामचरित मानस के सुंदर कांड के सामूहिक पाठ की रसधार बही। जगह जगह बजरंगबली के भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद स्टाल लगाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों का प्रसाद वितरण कर अरदास की। मां जानकी के लंकेश रावण की ओर से हरण के बाद तलाश में जंगल जंगल भटक रहे रघुकुलनंदन की बजरंगबली से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को हुई थी। बजरंगबली उनसे ब्राह्मण भेष में मिले थे।
जेठ के पहले मंगलवार को तभी से बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से प्रसिद्ध है। रघुकुलनंदन के आशीर्वाद से बजरंगबली के भक्त जेठ माह के पहले मंगल को तो विशेष महत्व देते ही है। अन्य मंगलवार को भी पूजा अर्चना का सिलसिला चलता है। मंगलवार की भोर होते ही शहर स्थित पांडवकालीन श्रीसिद्धनाथ मंदिर, श्रीदेवी गुल्लावीर मंदिर, कानूनगोपुरा दक्षिणी स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर, रोडवेज रोड पीपल स्थित हनुमान मंदिर, घंटाघर चौक के पास सराफा गली स्थित हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में भोर में मंगला आरती के साथ कपाट खुले। मंदिर के पुजारियों ने आने वाले श्रद्धालुओं को विधि विधान से बजरंगबली की पूजा कराई। घृत मिश्रित सिंदूर से बजरंगबली का श्रंगार किया गया। स्थान पर विशेष आयोजन किए गए । श्रद्धालुओं की ओर से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का पाठ किया गया। सम्पूर्ण शहर के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार दोपहर में सज उठे स्टालो पर छोला पूड़ी, हलुवा, नुक्ती, छोला भठूरा, ठंडे छाछ, ठंडे शर्बत आदि विभिन्न चीजों का प्रसाद का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।