सर्वसम्मति से डॉ. वीरबहादुर बने जिलाध्यक्ष
Balia News - बलिया में बुधवार को प्रादेशिक चिकित्सा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा संघ का द्विवार्षिक चुनाव हुआ। डॉ वीर बहादुर को अध्यक्ष, डॉ राम आशीष प्रसाद को सचिव, और अन्य पदों पर नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।...

बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में बुधवार को प्रादेशिक चिकित्सा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा संघ बलिया का द्विवार्षिक चुनाव हुआ। संघ द्वारा दोनों पर्यवेक्षकों को बुके, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चुनाव के पर्यवेक्ष के रूप में एसीएमओ डॉ. योगेन्द्र दास और जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पांडेय तैनात किए गये थे। कार्यक्रम संचालक फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मलय पांडेय ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसका समर्थन धनंजय चौबे जिलाध्यक्ष एक्सरे टेक्निशियन संघ और उपस्थित सभी लोगों ने किया। इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर डॉ वीर बहादुर, सचिव पद पर डॉ राम आशीष प्रसाद, उपाध्यक्ष पद पर डॉ ओमप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ अबुल फैज और संरक्षक पद पर डॉ प्रदीप सरोज को चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शैलेश कुमार सिंह ने शपथ दिलाई। इस मौके पर श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्रयोगशाला सहायक संघ, अजित कुमार, शैलेश सिंह, अजय सिंह, राजेश कुमार, वसंत पांडेय, मुरली मनोहर मिश्र, राहुल सिंह, दिलीप सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।