बांसडीह में आज होगी मनियर नपं के उपचुनाव की मतगणना
Balia News - बांसडीह में आज सुबह नौ बजे मनियर नगर पंचायत के उपचुनाव की मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए छह टेबलों पर चार गणना कार्मिक तैनात हैं। सुरक्षा के लिए विद्यालय परिसर में पीएसी और पुलिस तैनात की गई है। सभी...

बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या एक में पांच मई यानि आज सोमवार की सुबह नौ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मनियर नगर पंचायत के उपचुनाव में पड़े मतों की गिनती छह टेबलों पर होगी। मतगणना और सुरक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियां रविवार को पूर्ण कर ली गई है। जोनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम बांसडीह) अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि 25 बूथों की मतगणना के लिए छह टेबल लगाए गये हैं। इन टेबलों पर पांच राउंड में मतों की गिनती की जायेगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर चार गणना कार्मिक लगाए गये हैं, जिनमे एक गणना पर्यवेक्षक तथा तीन सहायक रहेंगे।
वोटों की गिनती के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी का एक काउंटिंग एजेंट प्रत्येक टेबल पर रहेगा। उन्होंने बताया कि रिजर्व गणना कार्मिक भी तैनात किए गये हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से विद्यालय परिसर में डेढ़ सेक्शन पीएसी व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। तय समय से शुचितापूर्ण तरीके से मतगणना शुरू होगी और समय से इसे पूर्ण किया जाएगा। जोनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि मतगणना स्थल के आस-पास ढोल नगाड़े व किसी प्रकार का जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा। --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।