Akshaya Tritiya Celebrations in Balrampur Witness Massive Gold and Vehicle Purchases अक्षय तृतीया पर 50 लाख रुपए के जेवरात की हुई बिक्री, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAkshaya Tritiya Celebrations in Balrampur Witness Massive Gold and Vehicle Purchases

अक्षय तृतीया पर 50 लाख रुपए के जेवरात की हुई बिक्री

Balrampur News - बलरामपुर में अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने सोने, चांदी और वाहनों की जमकर खरीदारी की। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि इस दिन लगभग 50 लाख का कारोबार हुआ। इस पर्व पर दान-पुण्य का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 30 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर 50 लाख रुपए के जेवरात की हुई बिक्री

बलरामपुर, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर्व जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने आभूषणों सहित सोने, चांदी केसामान की जमकर खरीदारी की जिससे सर्राफा व्यापार में उछाल भी देखा गया। सर्राफा व्यवसाइयों की माने तो अक्षय तृतीया पर करीब 50 लाख का कारोबार हुआ है। महंगाई का भी कोई विशेष असर नहीं दिखाई पड़ा है। अक्षय तृतीया का पर्व हिन्दू जनमानस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जानकारों की माने तो यह खास दिन भगवान विष्णु व शंकर की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दान पुण्य करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अक्षय फल की प्राप्ति के लिए लोग दान पुण्य भी करते हैं। यही कारण है कि लोग सोना चांदी के सामान की खरीदारी करते हैं। बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर सर्राफा व्यापारियों के यहां खरीदारों की भीड़ लगी रही। मुनीम जी ज्वैलर्स, आसिफ ज्वैलर्स, राजा सर्राफ जैसी प्रमुख सर्राफा दुकानों पर पूरा दिन खरीदारों की भीड़ लगी रही। सर्राफा व्यवसाई मोहम्मद राशिद व मोहम्मद आसिफ ने बताया कि अक्षय तृतीया पर लोगों ने सोने चांदी सहित अन्य सामाग्रियों की जमकर खरीदारी की है। इस पर्व पर पचास लाख से अधिक का कारोबार सर्राफा व्यवसायियों का हुआ है।

गाड़ियों के शोरूम में भी खरीदारों की रही भीड़

अक्षय तृतीया पर लोगों ने वाहनों की भी जमकर खरीदारी की है। नगर क्षेत्र के जीएस पाल बजाज, देवेन्द्र होण्डा, टीवीएस व हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी पर पूरे दिन भीड़ रही। बाइक विक्रेताओं की माने तो हर बार की तरह इस बार अक्षय तृतीया पर वाहनों की अधिक बिक्री हुई है। जिससे उनके भी व्यापार में उछाल आया है। जीएस पाल बजाज के सीईओ सरदार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि लोग इस पर्व पर बाइक खरीदने के लिए शोरूम में पहुंचे। बाइक लेने के बाद उन्होंने इसका विधिवत पूजन अर्चन भी कराया है। इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी अक्षय तृतीया पर लोगों ने आभूषणों सहित वाहनों की खरीदारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।