आरक्षी ने दिखाया जज्बा, सीमा पर जाने को लिखा पत्र
Balrampur News - बलरामपुर के तुलसीपुर में तैनात आरक्षी रितेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह स्वेच्छा से सीमा पर जाना चाहते हैं और वह...

बलरामपुर। केके तिवारी पाकिस्तान को शायद यह नहीं पता है कि हमारे यहां के पुलिस और आर्मी के जवान कितने जज्बे वाले हैं। इसका सीधा सा उदाहरण है कि तुलसीपुर में तैनात एक आरक्षी ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को पत्र लिखकर सीमा पर भेजने की गुजारिश की है। एसपी ने इस जांबाज पुलिस कर्मी की सराहना की है। यूं तो हर कोई भारत-पाक तनाव को देखकर जज्बाती है। इन सबके बीच पुलिस कर्मियों को शौर्य भी सामने आया है। थाना तुलसीपुर में तैनात आरक्षी के पद पर तैनात रितेश सिंह ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है इस दौरान पाकिस्तान और भारत की लड़ाई हो रही है।
वह स्वेच्छा से इसमें अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। चमन सिंह कहते हैं कि वह तुलसीपुर में आरक्षी पद पर रहते हुए एसएलआर, इंसांस, एके-47 को चलाने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह रायफल शूटिंग में भी स्थान प्राप्त किया है। उनके भाई भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। इसलिए वह जाना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।