Modernization of Industry Center in Balrampur to Boost Local Entrepreneurs उद्योग केन्द्र का होगा आधुनिकीकरण, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsModernization of Industry Center in Balrampur to Boost Local Entrepreneurs

उद्योग केन्द्र का होगा आधुनिकीकरण

Balrampur News - बलरामपुर में उद्योग केंद्र का आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिसमें 52 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इससे उद्यमियों को सुविधाएं मिलेंगी और नए उद्यम की स्थापना में मदद मिलेगी। आधुनिक सभागार और बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 25 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
उद्योग केन्द्र का होगा आधुनिकीकरण

बलरामपुर, संवाददाता। जिले में बने उद्योग केंद्र का आधुनिकीकरण किया जाएगा। लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उद्योग केंद्र का आधुनिकीकरण होने से जिले के उद्यमियों को सहूलियत मिलेगी। केंद्र में नए उद्यम की स्थापना की सभी कार्य एक साथ हो सकेंगे।

शासन ने जिला उद्योग केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए बजट आवंटित किया गया है। शासन ने इस मद में बलरामपुर जनपद के लिए 52 लाख रुपये बजट दिया है। आकांक्षी जनपद होने के कारण जिले में नए उद्यम को बढ़ाने के लिए प्रयास हो रहे हैं। आधुनिक सुविधाओं के होने से उद्योग को बढ़ाने की मुहिम तेज होगी। जिला उद्योग अधिकारी राजेश पांडेय ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र में अब तक आधुनिक सभागार बनाया जाएगा, जिसके चलते कारोबारियों के साथ संवाद किया जा सकेगा। बैंठक होगी और आगे की रणनीति तैयार होगी। कर्मचारियों के बैठने की भी उचित व्यवस्था न होने से उद्योग बंधुओं को कार्यालय पर काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।