होम ट्यूटर ने सात साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा
Banda News - बांदा में एक होम ट्यूटर ने कक्षा तीन में पढ़ने वाले सात वर्षीय आयुष को बेरहमी से पीटा। बच्चे की चीख सुनकर माता-पिता ने इसका विरोध किया, जिसके बाद ट्यूटर ने उन्हें गाली दी। पुलिस ने मामले की जानकारी...

बांदा। संवाददाता होम ट्यूटर ने पढ़ाने के दौरान कक्षा तीन में पढ़नेवाले सात वर्षीय बच्चे को बेरहमी से मारापीटा। बच्चे की चीख सुनकर मां-बाप ने पिटाई का विरोध किया तो उनसे उलझ गया। सूचना पर पहुंची जेल चौकी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। बच्चे का मेडिकल कराने के बाद मामले रिपोर्ट दर्ज की।
मूलरूप से हमीरपुर में मौदहा के पडोरी गांव निवासी अवधेश कुमार शहर कोतवाली क्षेत्र में क्योटरा स्थित मुक्तिधाम गेट के नजदीक मकान में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं। उनके मुताबिक, सात वर्षीय बेटा आयुष कक्षा तीन और छह वर्षीय बेटा अनुराग कक्षा एक में है। मटौंध थानाक्षेत्र के त्रिवेणी गांव निवासी आशु शुक्ला उर्फ भोलू घर पर आकर दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। बुधवार अपराह्न तीन बजे दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा था। बड़े बेटे आयुष को वह बेरहमी से मारने लगा। बेटे की चीख सुनकर दौड़ा तो पिटाई का विरोध किया। इसपर वह गालीगलौज करने लगा। मासूम के पिता ने मामले की जानकारी जेल चौकी पुलिस को दी। बच्चे की चोटें देख पुलिस ने आरोपित ट्यूटर को पकड़ लिया। घायल बच्चे का मेडिकल कराया। बच्चे के पिता की तहरीर पर देर शाम शहर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।