तारों के टकराव से निकली चिंगारी से सात किसानों की फसल जली
Banda News - फोटो- 4 भभुवा गांव के खेतों में अपनी जली फसल को देखते ग्रामीण तारों के टकराव से निकली चिंगारी से सात किसानों की फसल जलीतारों के टकराव से निकली चिंगारी

बबेरू, संवाददाता। खेत के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन के ढीले तार किसानों की हाड़तोड़ मेहनत कर तैयार की गई फसल के लिए काल बने हैं। सोमवार को तारों में टकराव से निकली चिंगारी से सात किसानों की फसल जलकर राख हो गई। मरका थानाक्षेत्र के भभुवा गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवप्यारी, छेदुवा यादव, सुनील, अनिल, रामराज के खेत के ऊपर से 11 वोल्टेज की हाइटेंशन लाइन गुजरी है। सोमवार दोपहर तेज हवा से हाइटेंशन के तारों में टकराव हुआ। शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी और कटी रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। किसानों ने देखा तो हडकम्प मच गया। निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। पर तेज हवा के झोंकों और तपिश के बीच आग विकराल होती गई। किसानों के सामने उनकी हाड़तोड़ परिश्रम कर तैयार फसलकर जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची। पर इससे पहले आग बुझाई जा चुकी थी।
बारात में आतिशबाजी से कबाड़ की दुकान में लगी आग
बांदा। बबेरू रोड स्थित शारदा पैलेस के पास एक कबाड़ की दुकान है। नजदीक ही एक और गेस्ट हाउस है। वहां बारात आई थी। बारात में आतिशबाजी हो रही थी। आतिशबाजी के दौरान चिंगारी कबाड़ की दुकान में जा गिरी। इससे राजेश साहू की कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल सुबह चार बजे आग पर काबू पा सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।