Annual Urs at Syed Salar Sahu s Shrine Canceled Due to Lack of Permission बूढ़े बाबा की दरगाह पर नहीं लगा मेला,मेलार्थी बैरंग वापस, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsAnnual Urs at Syed Salar Sahu s Shrine Canceled Due to Lack of Permission

बूढ़े बाबा की दरगाह पर नहीं लगा मेला,मेलार्थी बैरंग वापस

Barabanki News - सतरिख में बूढ़े बाबा की दरगाह पर सालाना उर्स और मेला इस बार स्थानीय पुलिस और प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण नहीं हुआ। हालांकि, दूर-दूर से आए जायरीनों ने अकीदत के साथ दरगाह पर फूल चढ़ाए। मेला न लगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 17 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
बूढ़े बाबा की दरगाह पर नहीं लगा मेला,मेलार्थी बैरंग वापस

सतरिख। सैयद सालार साहू गाजी रहमतुल्ला अलैय उर्फ बूढ़े बाबा की दरगाह पर लगने वाला सालाना उर्स और पारंपरिक मेले की अनुमति स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा न मिलने की वजह से इस बार मेला नहीं लगा। हालांकि बड़े मंगल के बाद पड़ने वाले पहले शनिवार को लखनऊ सीतापुर, रायबरेली सहित कई जनपदों से आए जायरीनों ने बूढ़े बाबा की दरगाह पर अकीदत के साथ फूल डाली पेश करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल मुस्तैद दिखाई दिया। दरगाह तक पहुंचने वाले तीन मुख्य मार्गों पर बेरीकेडिंग सतरिख पुलिस द्वारा पहले ही किया जा चुका था। बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिकतर मेलार्थियों को बाहर से ही बैरंग वापस कर दिया।

लेकिन मन्नत लेकर दूर जनपदों से आए कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस द्वारा दूर से ही दर्शन करने दिया गया। सूना रहा मेला परिसर नहीं हुए कोई आयोजन: सतरिख कस्बा स्थित बूढ़े बाबा की दरगाह पर लगने वाले मेले का विरोध अबकी बार कई हिंदू संगठनों, समाजसेवियों ने किया था। जिस पर स्थानीय पुलिस ने अपनी आख्या रिपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को दरगाह पर मेला ना लगने की रिपोर्ट सौंपी थी। बड़े मंगल के बाद शनिवार को मेले का बड़े कुल का आयोजन होता था। जिसमें लाखों की संख्या में मेलार्थी आते थे। मेला परिसर में मुंडन संस्कार से लेकर कई प्रकार के धार्मिक आयोजन होते थे। लेकिन इस बार मेला न लगने से मिला परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। मेला कमेटी के सचिव ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील: दरगाह व मेला कमेटी के सचिव चौधरी कलीमुद्दीन उस्मानी ने बताया कि प्रशासन की अनुमति न मिलने से इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया है। लेकिन शनिवार की भोर से दूर दराज के जनपदों से दर्शनार्थी दरगाह पर आकर दर्शन करके जा रहे हैं। दरगाह पर औपचारिक तौर पर कुरान का पाठ करवाया गया। मेला कमेटी के अनुसार करीब एक हजार से ऊपर दर्शनार्थी दरगाह पर मत्था टेक चुके हैं। मेला सचिव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।