Armed Robbers Attack E-Rickshaw Driver Police Search for Suspects बदमाशों ने चालक को मार पीटकर लूटे ई रिक्शा , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsArmed Robbers Attack E-Rickshaw Driver Police Search for Suspects

बदमाशों ने चालक को मार पीटकर लूटे ई रिक्शा

Barabanki News - सरैयां टिकापुर रोड के समीप जंगल में हाथ पैर बांधकर चालक को फेंका जंगल

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 28 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने चालक को मार पीटकर लूटे ई रिक्शा

सरैयां टिकापुर रोड के समीप जंगल में हाथ पैर बांधकर चालक को फेंका जंगल की तरफ भागे बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, चालक की हालत गंभीर

देवा शरीफ। सरैयां टिकापुर रोड के समीप जंगल के पास हथियारबंद बदमाशों ने रविवार की देर शाम ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह मारपीट कर ई-रिक्शा व नगदी लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने चालक का हाथ पैर रस्सी और गमछे से बांधकर घायलावस्था में जंगल में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को देवा सीएचसी पहंुचाया। जहां चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

देवा कोतवाली के ग्राम सैरिया मकबूल नगर निवासी श्याम मोहन बाजपेई पुत्र सरोज बाजपेई ई-रिक्शा लेकर रविवार की शाम करीब 7:30 बजे श्याम मोहन बाजपेई अपना ईिरक्शा लेकर बिशनपुर में खड़ेथे। इस बीच दो अज्ञात युवक पहुंचे और उनसे टिकापुर जाने के लिए बात की। इसके बाद ईिरक्शा बुक करने के बाद दोनों युवक ईिरक्शा में बैठ गए। बताते हैं जैसे ही श्याम मोहन टिकापुर जंगल के पास रोड पर पहुंचा था तभी दोनों बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को रोक कर तमंचे की बट से मारकर दांत तोड़ दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया। चालक ने बताया कि इस दौरान दो अन्य बदमाश लाठी डंडा लिए बाइक से मौके पर आ गए और लाठी डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल करने के बाद चारों बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक से 1500 रुपये नगद, कीपैड मोबाइल छीन लिया। फिर रस्सी और गमछे से उसके हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया और ईिरक्शा लूटकर ले गए। घायल चालक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर थोड़ी देर बाद गेहूं के खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण मौके पर पहंुचे। इसके बाद चालक के बंधे हाथ पैर खोल फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बिशनपुर चौकी इंचार्ज मिथिलेश यादव घायल चालक को देवा सीएचसी पहंुचाया। डॉक्टर अनिरुद्ध पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर किया, देवा पुलिस अपराअधियों की तलाश में जुटी है लेकिन देर रात तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं मिली। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि का घटना हुई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।