कवि सम्मेलन के साथ मेले का हुआ समापन
Barabanki News - बेलहरा में चैत्र रामनवमी के उपलक्ष में मेले के अंतिम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। अध्यक्षता अवधेश सिंह ने की और संचालन संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हेमा पांडेय ने वाणी वंदना से की। इसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 8 April 2025 04:39 PM

बेलहरा। चैत्र रामनवमी के उपलक्ष में चल रहे मेले के अंतिम दिन सोमवार की रात को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। अवधेश सिंह की अध्यक्षता व संतोष सिंह गीतकार ने संचालन किया। इस मौके पर लखनऊ की हेमा पांडेय ने वाणी वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद ओज कवि डॉ अम्बरीष अंबर, व्यंग्यकार अनिल श्रीवास्तव लल्लू, संतोष सिंह, भगवान सहाय, लता श्रीवास्तव ने कविताएं सुनाईं। इस मौके पर मनोज जैन, केके जैन, नीरज निगम, सुनील सोनी, रमेश मौर्य आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।