बोलेरो पेड़ टकराई, छह घायल
Barabanki News - रामनगर में मंगलवार सुबह बहराइच से लखनऊ जा रही बोलेरो एक पेड़ से टकरा गई, जिससे सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बाराबंकी...

रामनगर। क्षेत्र के रानी बाजार के पास मंगलवार की सुबह बहराइच से लखनऊ जा रही बोलेरो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो गए। रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बाराबंकी के लिए रेफर कर दिया। घायलों में बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के दुर्जन पुरवा शंकरपुर की रहने वाली रेशमा (30) की स्थिति गंभीर है। जबकि अन्य घायलों में अरमान, सलीका, रिजवान, फरमान, गुलजार और चालक अनुराग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी घायल एक ही गांव के थे।
सुबह झपकी आ जाने से चालक बोलेरो से अपना नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।