Unqualified Personnel Selling Drugs in Rural Medical Stores Poses Health Risks मेडिकल स्टोर पर इंसान और मवेशियों की बेची जा रही दवाएं, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsUnqualified Personnel Selling Drugs in Rural Medical Stores Poses Health Risks

मेडिकल स्टोर पर इंसान और मवेशियों की बेची जा रही दवाएं

Barabanki News - सआदतगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों पर अप्रशिक्षित लोग दवाएं बेच रहे हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है। यहां इंसानों और पशुओं की दवाएं एक साथ बेची जा रही हैं। विभागीय अधिकारी इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 13 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल स्टोर पर इंसान और मवेशियों की बेची जा रही दवाएं

सआदतगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मेडिकल स्टोरों पर अप्रशिक्षित लोग दवाएं देकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर इंसानों के साथ-साथ पशुओं की दवाएं भी खुलेआम बेची जा रही हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी अनजान बने हैं। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सआदतगंज, अनूपगंज सहित आसपास के गांवों में तमाम मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जो नियमों को ताक पर रखे हैं संचालित हो रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा दवाओं का रखरखाव भी ठीक ढंग से नही किया जा रहा है। हैरत की बात है कि दूसरे के सर्टिफिकेट पर लाइसेंस बनवाकर अप्रशिक्षित लोग मेडिकल स्टोर चला रहे हैं।

इनमें से ज्यादातर स्टोर पर फर्मासिस्ट नही रहते हैं। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सआदतगंज में उसी स्टोर से इंसानों की दवाओं के साथ पशुओं की दवाएं भी बेची जाती हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।