Wife Files Case Against Husband and In-Laws After Violent Dispute in Suratganj पत्नी ने पति व ससुरालीजनों पर दर्ज कराया केस, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsWife Files Case Against Husband and In-Laws After Violent Dispute in Suratganj

पत्नी ने पति व ससुरालीजनों पर दर्ज कराया केस

Barabanki News - पत्नी शीला वर्मा ने अपने पति विपिन और उसके ससुरालीजनों पर मारपीट और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पति के साथ विवाद के कारण दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिससे शीला को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने पत्नी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 12 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने पति व ससुरालीजनों पर दर्ज कराया केस

पत्नी ने पति व ससुरालीजनों पर दर्ज कराया केस सूरतगंज। पत्नी को दूसरे युवक के संग देखकर विरोध करना उसके पति को मंहगा पड़ गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं पारिवारिक विवाद बता पत्नी ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच सदस्य पर मारपीट और उत्पीड़न के केस दर्ज कराया है।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी शीला वर्मा पत्नी विपिन ने थाना पर दिए तहरीर पर बताया कि परिवारिक विवाद के कारण ससुराल पक्ष के सदस्य आए दिन प्रताड़ित करते हैं। 10 मई की रात में पति विपिन कुमार, जेठ रामनरेश, जेठानी कुशमा देवी, देवर रामेंद्र कुमार व रिश्तेदार लक्ष्मी वर्मा ने धारदार हथियार, लाठी-डंडे से मारा-पीटा जिससे गंभीर चोटे आई है।

शीला वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर पति का आरोप है, कि पत्नी को दूसरे युवक के संग देखा था। जिसके चलते वाद-विवाद और हाथापाई हुई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक का शांति भंग में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।