Bareilly school teacher phoolan devi qualifies for Asia Master Athletic Open Championship in Indonesia सरकारी स्कूल की शिक्षिका का कमाल, ऐसी जंप लगाई कि मिल गया इंडोनेशिया का टिकट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly school teacher phoolan devi qualifies for Asia Master Athletic Open Championship in Indonesia

सरकारी स्कूल की शिक्षिका का कमाल, ऐसी जंप लगाई कि मिल गया इंडोनेशिया का टिकट

  • बरेली के सरकारी स्कूल की एक टीचर फूलन देवी ने इंडोनेशिया में होने वाली एशियाई मास्टर एथलेटिक ओपन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, आशीष दीक्षित, बरेलीWed, 19 March 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूल की शिक्षिका का कमाल, ऐसी जंप लगाई कि मिल गया इंडोनेशिया का टिकट

बरेली के उच्च प्राथमिक स्कूल सिंघा में सहायक अध्यापिका फूलन देवी बच्चों को पढ़ाने के साथ ही खेलों में भी काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। फूलन देवी ने ट्रिपल जंप में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता। अब उनका चयन इंडोनेशिया में होने वाली एशियाई मास्टर एथलेटिक ओपन चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल सिंघा में सहायक अध्यापिका फूलन देवी को स्कूली समय से ही खेलों का शौक रहा है। टीचर बनने के बाद वो अपने इस शौक को समय नहीं दे पा रही थीं। बीते दिनों उनकी जीजीआईसी में अंग्रेजी की प्रवक्ता अर्चना राजपूत से मुलाकात हुई। अर्चना राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहीं थीं। अर्चना राजपूत की प्रेरणा से फूलन देवी ने भी बेंगलुरु में होने वाली इस राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने का मन बना लिया। कड़ी मेहनत के चलते उनका इसमें सेलेक्शन भी हो गया।

फूलन देवी ने चार से आठ मार्च तक हुई इस प्रतियोगिता में 35 प्लस आयु वर्ग की ट्रिपल जंप स्पर्धा में हिस्सा लिया। उनकी तैयारी ने रंग दिखाया। प्रतियोगिता में फूलन देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कांस्य पदक जीतने के साथ ही फूलन देवी ने इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियाई मास्टर एथलेटिक ओपन चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।