बुजुर्ग पर सोते समय फरसे से किया हमला
Bareily News - रंगदारी न देने पर एक दबंग ने 65 वर्षीय बुद्धसेन पर हमला किया। भोगराज ने जातिसूचक गालियां दीं और फरसे से उनकी गर्दन पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और...

रंगदारी न देने पर दबंग ने जातिसूचक गालियां देते हुए बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीबीगंज के गांव हमीरपुर निवासी अजय का कहना है कि गांव में ही रहने वाला भोगराज उनके बाबा 65 वर्षीय बुद्धसेन से रंगदारी में रुपये मांग रहा था। उनके बाबा ने मना कर दिया, जिस पर उसने जातिसूचक गालियां दीं। फिर बुधवार रात करीब 12 बजे भोगराज ने सोते समय फरसे से उनके बाबा के गर्दन पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया। इस मामले में गुरुवार को उन्होंने सीबीगंज थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।