Ex-Husband Assaults Divorcee in Bhojipura Police File Case तलाकशुदा पत्नी को घर में घुसकर पीटा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsEx-Husband Assaults Divorcee in Bhojipura Police File Case

तलाकशुदा पत्नी को घर में घुसकर पीटा

Bareily News - भोजीपुरा में एक तलाकशुदा महिला नाजमीन पर उसके पूर्व पति नाजिम ने उसके घर में घुसकर हमला किया। नाजिम ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने नाजिम, उसकी मां और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 29 Jan 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
तलाकशुदा पत्नी को घर में घुसकर पीटा

भोजीपुरा में युवक ने अपनी तलाकशुदा पत्नी की घर में घुसकर पिटाई कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शीशगढ़  के गांव नरसुआ की रहने वाली  नाजमीन की शादी रामपुर जनपद के थाना व गांव खजुरिया निवासी नाजिम के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद नाजमीन का पति से तलाक हो गया था। नाजमीन के पिता मुशर्रफ ने भोजीपुरा के गांव अभयपुर केशोपुर में एक मकान बनवाकर अपनी बेटी को दे दिया था। नाजमीन उसी मकान में अकेली रहती थी। आरोप है कि नाजमीन का पति  अपने परिवार को लेकर आया और घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। नाजमीन का आरोप कि तलाकशुदा पति उसके कीमती मकान पर कब्जा करना चाहता है। पीड़िता ने इस घटना की तहरीर भोजीपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाजिम, मां साबदा, भाई अफसर खां के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।