फरीदपुर के पटाखा गोदाम में लगी आग, चौकीदार झुलसा
Bareily News - फरीदपुर में हरियाली बाजार के पास पटाखा गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में गोदाम का चौकीदार झुलस गया, जिसे अस्पताल में...
फरीदपुर। फरीदपुर में हरियाली बाजार के पास हाईवे से सटे इलाके में बनी पटाखा गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में पटाखा गोदाम का चौकीदार झुलस गया। पुलिस ने चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया है। सीएफओ ने अग्निकांड के कारणों की जांच शुरू की है। बरेली के अमरीश अग्रवाल की फरीदपुर में हाईवे पर हरियाली बाजार के पेट्रोल पंप के पास पटाखे का गोदाम है। गोदाम में अमित अपने परिवार के साथ रहकर चौकीदारी करते हैं। पुलिस के मुताबिक रात 1:30 बजे पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। अग्निकांड के बाद तेज लपटों के दौरान पटाखे के धमाके की तेज आवाज हुई। तेज आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया। फरीदपुर और बरेली से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। 3 घंटे मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान गोदाम में रखें लाखों के पटाखे जलकर खाक हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।