Illegal Mining Crackdown in Bhojipura Revenue Team Seizes Heavy Machinery खनन माफिया पोकलेन-जेसीबी छोड़ भागा, पांच डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी सीज, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsIllegal Mining Crackdown in Bhojipura Revenue Team Seizes Heavy Machinery

खनन माफिया पोकलेन-जेसीबी छोड़ भागा, पांच डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी सीज

Bareily News - तहसील सदर के भोजीपुरा क्षेत्र में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई। राजस्व टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मकरंदापुर में छापा मारा, जहां खनन माफिया ने पोकलेन, जेसीबी, पांच डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 25 Jan 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
खनन माफिया पोकलेन-जेसीबी छोड़ भागा, पांच डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी सीज

तहसील सदर का भोजीपुरा क्षेत्र खनन माफिया को रास आ रहा है। शुक्रवार को राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार विदेह सिंह की अगुवाई पुलिस के साथ मकरंदापुर के जंगल में छापा मारा। खनन माफिया पोकलेन, जेसीबी, पांच डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गया। राजस्व टीम ने पोकलेन, जेसीबी, पांच डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। अवैध खनन की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। एसडीएम सदर को मकरंदापुर में अवैध खनन की सूचना मिली थी। पोक लेन और जेसीबी से अवैध खनन करके मिट्टी को डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाने की गोपनीय जानकारी आई थी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने तुरंत नायब तहसीलदार को राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर भेज दिया। नायब तहसीलदार भोजीपुरा थाने की पुलिस को अपने साथ मकरंदापुर ले गए। पुलिस और राजस्व टीम को देखकर खनन माफिया पोकलेन-जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। सभी डंपर में मिट्टी भरी हुई थी। टीम ने पोक लेन-जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भोजपुरा थाने लाकर सीज कर दिया। इतने बड़े स्तर पर अवैध खनन को लेकर सरकारी मशीनरी की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।