आतंकवाद का पुतला फूंका, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Bareily News - फोटो:: दीप तिवारी ली। झुमका चौराहे पर पाकि स्तान और आतंकवाद का पुताल फूंका। आतंकी हमले में जान गवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल ने जन आक्रोश यात्रा निकाली। झुमका तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। आतंकी हमले में जान गवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार की अगुवाई में खड़ौआ के शिव मंदिर से जन आक्रोश यात्रा शुरू हुई। जो मथुरापुर होते हुए झुमका तिराहे पर पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित कुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री हरीश कुमार, विजय मौर्य, शिवा राठौर, विजय गंगवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।