दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने का आदेश
Basti News - विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। पीड़िता की मां ने कोर्ट में शिकायत की कि 17 अप्रैल को...

बस्ती। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विनोद कुमार की अदालत ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश रुधौली पुलिस का दिया है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने अधिवक्ता एसएन दुबे के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि 17 अप्रैल 2025 को दिन में 11:30 बजे उसकी 17 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर धनघटा थानाक्षेत्र के ककरहा निवासी साहिल अपने दो साथी हर्ष व नितिन के साथ मिलकर बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। मारपीट करके उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद वह लोग गांव के बाहर छोड़कर भाग गए। न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता देखते हुए केस दर्ज कर विवेचना का आदेश पुलिस को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।