पंचायत में बेइज्जती होने पर आरोपियों ने दो लोगों को रास्ते में घेरकर पीटा
Etah News - पंचायत में बेइज्जती होने के बाद दो आरोपियों ने दो लोगों पर हमला कर दिया। 26 अप्रैल को हुए विवाद के बाद पंचायत में माफी मांगी गई थी, लेकिन सोमवार को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।...

पंचायत में बेइज्जती होने पर दो आरोपियों ने दो लोगों को रास्ते में घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना अवागढ़ के गांव नगला माधौ निवासी विशेष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 अप्रैल को भाई देव कुमार उर्फ दीपक की गांव के ही अभिषेक पुत्र रामपाल से कहासुनी हो गई थी। अभिषेक ने भाई की पिटाई कर दी थी। पुलिस से शिकायत की। गांव के ही लोगों ने पंचायत की। पंचायत के दौरान हमला करने वाले युवक ने भाई देव से माफी मांगी। मामला रफा-दफा कर दिया। सोमवार को देव कुमार उर्फ दीपक, मामा के बेटे योगेश कुमार निवासी रतिभानपुर थाना सिकंद्राराऊ हाथरस के साथ घरेलू कार्य करने के बाद लौट रहे थे।
बसुंधरा स्थित एक कॉलेज के पास पहुंचे। वहीं पर आरोपी अभिषेक ने साथी सनी, अखिलेश के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। बताया कि पंचायत में बेइज्जती करने पर आरोपियों ने बदला लिया है। चीख की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।