DIG Dinesh Kumar P Reviews Crime with Police Chiefs in Basti Range जघन्य अपराधों में रासुका के तहत कार्रवाई करें : डीआईजी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDIG Dinesh Kumar P Reviews Crime with Police Chiefs in Basti Range

जघन्य अपराधों में रासुका के तहत कार्रवाई करें : डीआईजी

Basti News - डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के पुलिस कप्तानों के साथ अपराध की समीक्षा की। उन्होंने जघन्य अपराधों के खिलाफ रासुका और गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 9 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
जघन्य अपराधों में रासुका के तहत कार्रवाई करें : डीआईजी

बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने मंगलवार को बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपदों के पुलिस कप्तान संग अपराध की समीक्षा की। बस्ती रेंज कार्यालय के सभागार में हुई बैठक के दौरान डीआईजी ने निर्देश दिया कि जघन्य अपराधों में रासुका के तहत कार्रवाई कराएं। प्रभावी पैरवी कराकर गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई में तेजी लाएं। हत्या, दहेज हत्या, फिरौती के लिए अपहरण व गंभीर चोट के अपराधों की समीक्षा अपने पर्यवेक्षण में कराते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीआईजी ने कहा कि लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी के प्रकरणों में आरोपितों की गिरफ्तारी व बरामदगी की जाए। महिला संबंधी अपराध बलात्कार, शीलभंग, अपहरण, पॉक्सो से सम्बन्धित प्रकरणों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कराते हुए आरोपितों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी कराएं। पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण व वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

जनपद स्तर पर टीम गठित कर शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कराई जाए। गिरोहबंद अधिनियम के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी संग नियमानुसार सम्पत्ति जप्तीकरण कराएं। गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी कराते हुए प्रभावी अकुंश लगाएं।

डीआईजी ने कहा कि जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक डिजिटल वारियर्स बनाया जाए। सभी मुकदमों में विवेचक ई-साक्ष्य एप पर साक्ष्य अपलोड कराया जाए। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित प्रकरणो में शतप्रतिशत फीडिंग कराई जाए। जघन्य अपराधों और सम्पत्ति संबंधी अपराधों मे संलिप्त आरोपितों की नियमानुसार हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाए। बैठक में एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, एसपी बस्ती अभिनन्दन व तीनों जनपद के रीडर, परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।