जिला महिला अस्पताल ने अग्निशमन से मांगी एनओसी
Basti News - बस्ती जिले के महिला अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के लिए सख्ती के बाद अग्निशामक विभाग में एनओसी के लिए आवेदन किया गया है। पिछले पांच सालों में सुरक्षा उपकरणों में कमी रही है। अलार्म सिस्टम भी अधूरा है,...

बस्ती, निज संवाददाता। अस्पतालों में फायर सेफ्टी प्वाइंट को मजबूत बनाने और उपलब्ध संसाधनों की कमियां दूर करने के लिए शासन से हुई सख्ती का असर जिले में दिख रहा है। डीएम रवीश गुप्ता की सख्ती के बाद जिला महिला अस्पताल ने आनन-फानन में फायर के लिए अग्निशमन विभाग में एनओसी के लिए अर्जी डाली है। हालांकि, अभी भौतिक सत्यापन होना है। उसमें खरे उतरने पर ही एनओसी मिल सकेगी। बता दें कि जिला महिला अस्पताल में पांच साल से अग्निशमन यंत्रों समेत अन्य कार्य में बाधा के चलते कार्य पूरा नहीं हुआ था। इसके लिए शासन से 83 लाख रुपये का बजट भी आवंटित हुआ था।
कुछ जगहों पर लोहे की पाइप डालकर छोड़ दिया गया था। बाद में अग्निकांड को लेकर जब सख्ती हुई तो नामित संस्था ने कार्य दोबारा शुरू कराया। दो पानी की टंकी ट्यूबवेल के साथ निर्माण हुआ, कनेक्शन किए गए। इसके बाद अब संस्था के अनुरोध पर सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने फायर एनओसी के लिए अग्निशमन विभाग में प्रत्यावेदन दिया है। बता दें कि आग लगने की घटना पर यहां छोटे सिलेंडर का ही सहारा है। इससे हमेशा मरीज और तीमारदार सकते में रहते हैं। फायर सेफ्टी के अधूरे कार्य कराए गए, अब एनओसी मांगी गई है। --- अलार्म सिस्टम में पानी की तरह बहा दिए पैसा जिला महिला अस्पताल में पहले अलार्म सिस्टम से आग से बचाव के लिए पहल हुई। वह भी अभी आधा-अधूरा है। आग लगने पर या धुंआ उठने पर ठीक से काम नहीं करता है। हालांकि विभाग का दावा है कि अलार्म लगे हैं, लेकिन पुरानी बिल्डिंग के कारण समस्या आती है। इस पर लाखों रुपये पानी की तरह बहा दिए गए, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। --- ठीक से हो जाए सत्यापन तो नहीं मिल पाएगी एनओसी बताते हैं कि जिला महिला अस्पताल में जो फायर सेफ्टी संबंधित कार्य हुए हैं यदि ठीक ढंग से सत्यापन कराए गए तो एनओसी मिलना मुश्किल हो जाएगा। अभी तमाम अधूरे कार्य हैं। आनन-फानन में कागजात दुरुस्त करके एनओसी के लिए अप्लाई भले ही कर दिए हैं, लेकिन उसमें अभी तमाम पेंच फंसा तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।