दर्शन के लिए आई महिला की माला चोरी
Basti News - टिनिच में बलुआ समय माता मंदिर परिसर में दर्शन करने आई अमिता यादव के गले से सोने की माला चोरी हो गई। चोर ने माला चुराने के बाद भागने में सफलता प्राप्त की। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक...

टिनिच। बलुआ समय माता मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आई महिला के गले से सोने की माला चोरी हो गई। गौर पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। पड़ोसी जिले गोंडा के खोड़ारे थान अंतर्गत सिकरी गांव की रहने वाली अमिता यादव मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। दर्शन के दौरान महिला के गले से सोने की माला चोर ने उड़ा लिया। महिला को जब मालूम हुआ कि उसके गले की माला चोरी हो गई है तो उसने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो चुका था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है। लगातार हो रही घटनाओं से परेशान होकर वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।