Illegal Construction on Government Land in Babhnan Notice Issued by Local Administration नोटिस के बाद भी सरकारी जमीन में अवैध निर्माण, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsIllegal Construction on Government Land in Babhnan Notice Issued by Local Administration

नोटिस के बाद भी सरकारी जमीन में अवैध निर्माण

Basti News - - राजस्व और स्थानीय पुलिस बनी मूकदर्शक - राजस्व और स्थानीय पुलिस बनी मूकदर्शक - राजस्व और स्थानीय पुलिस बनी मूकदर्शक

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 2 March 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
नोटिस के बाद भी सरकारी जमीन में अवैध निर्माण

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बभनान के आदिशक्ति नगर वार्ड में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण होने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत प्रशासन ने संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर काम रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भी भेजा है। शक्तिनगर में गाटा संख्या 1276 राजस्व अभिलेखों में सरकारी (बंजर भूमि) दर्ज है। जिसका चिह्नांकन तत्कालीन उप जिलाधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में गठित राजस्व व हल्का लेखपाल प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा किया गया था। यह बंजर भूमि बभनान-गौर मार्ग पर चिह्नित हुई थी। वर्तमान समय में सरकारी जमीन पर संजय सिंह निवासी सुमही थाना गौर व कोकिला पांडेय निवासी चंद्रशेखर आजादनगर वार्ड थाना गौर द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। संबंधित निर्माण कर्ताओं को नोटिस भेजकर काम रोकने का निर्देश दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी बंजर की भूमि पर संबंधित राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहा है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी बभनान कीर्ति सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों को नोटिस भेजा गया है। कार्रवाई के लिए एसडीएम हर्रैया व थानाध्यक्ष गौर को भी पत्र भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।