Massive Fire Destroys Wheat Stubble in Sonha Villages अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों बीघा डंठल जला, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMassive Fire Destroys Wheat Stubble in Sonha Villages

अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों बीघा डंठल जला

Basti News - भानपुर के सोनहा थानाक्षेत्र में लक्ष्मनपुर, हलुआ, हसनपुर और पिपरहिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग हजारों बीघा गेहूं का डंठल जल गया। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। अग्निशामक दल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 9 April 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात कारणों से लगी आग, हजारों बीघा डंठल जला

भानपुर। सोनहा थानाक्षेत्र के लक्ष्मनपुर, हलुआ, हसनपुर और पिपरहिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग हजारों बीघा का डंठल जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव के सीवान में मंगलवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से खेत में खड़े गेहूं के डंठल में आग लग गई। दोपहर के समय तेज हवा के झोके से आग की लपटें इतनी तेजी से बढ़े कि हलुआ, हसनपुर और पिपरहिया गांव के सीवान तक पहुंच गई। जिसके चलते तीनों गांवों के सीवानों के खेत में खड़ा लगभग एक हजार बीघा गेहूं का डंठल जलकर राख हो गया। इन गांवों के लोगों ने इसकी सूचना सोनहा पुलिस के माध्यम से अग्निशमन केंद्र भानपुर को दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन केंद्र के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। गेहूं के डंठलों के रोज जलने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतनशंकर ओझा ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को लगातार जागरुक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।