Police Capture Two Fleeing Cattle Smugglers After Encounter in Basti मुठभेड़ में दो इनामिया गो तस्कर गिरफ्तार, असलहा बरामद, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Capture Two Fleeing Cattle Smugglers After Encounter in Basti

मुठभेड़ में दो इनामिया गो तस्कर गिरफ्तार, असलहा बरामद

Basti News - बस्ती के छावनी थानाक्षेत्र में अमोलीपुर पुलिया के पास पुलिस ने दो फरार गो-तस्करों को पकड़ लिया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है और उनके पास अवैध असलहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 26 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में दो इनामिया गो तस्कर गिरफ्तार, असलहा बरामद

बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के अमोलीपुर नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने फरार चल रहे दो गो-तस्करों को पकड़ लिया गया है। दो दिन पूर्व इनकी टीम से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें यह दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने इनके खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। यह कार्रवाई थाना हर्रैया, छावनी और थाना परसुरामपुर की संयुक्त टीम ने की। इनके पास से अवैध असलहे और मोबाइल बरामद हुआ है। मुठभेड़ में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पैर में गोली लगी है। एएसपी ओपी सिंह ने अस्पताल में पहुंच कर इनसे पूछताछ की। छावनी, हर्रैया और परसुरामपुर पुलिस ने पूर्व के मुठभेड़ में फरार फरार दो गो-तस्करों को तलाश रही थी। पुलिस के अनुसार यह दोनों छिपकर चल रहे थे। इनके खिलाफ हर्रैया थाने में बीएनएस, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनके खिलाफ एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने शुक्रवार की रात इनको छावनी थानाक्षेत्र के अमोलीपुर पुलिया के पास घेरा। यह भागने का प्रयास किए लेकिन घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। एक के पैर में गोली लगी है।

गिरफ्तार पशु तस्करों में संजय निवासी करेहका थाना सकरन जनपद सीतापुर के पैर में गोली लगी है। दूसरे गिरफ्तार मुनव्वर निवासी पीला तालाब चौराहा थाना गंज जनपद रामपुर को पकड़ा गया। संजय के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा 12 बोर, एक कारतूस, दो खोखा, एक चाकू, दो मोबाइल और 1800 रुपये नकद बरामद किया। घायल संजय को सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। जहां पर पहुंची एएसपी ओपी सिंह ने उनसे पूछताछ की। संजय और मुनव्वर के खिलाफ पहले से पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं।

---

दो दिन पूर्व छावनी थाने की गाड़ी में टक्कर मारकर भागे थे गो-तस्कर

बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र में हाईवे पर 24 अप्रैल को गो-तस्करों ने छावनी थाने की गाड़ी में टक्कर मारकर भागे थे। इस सूचना पर छावनी, गौर, हर्रैया और परसुरामपुर पुलिस ने पीछा किया था। हर्रैया के थान्हा खास गांव के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में एक गो तस्कर सलमान निवासी घेरनाजू खान, थाना गंज जिला रामपुर के दोनों पैर में गोली लगी थी। मौके पर एक पिकअप और जानवर मिले थे। इस मुठभेड़ के दौरान फायरिंग करते हुए संजय और मुन्नवर फरार हो गए थे, जिनको पुलिस तलाश रही थी और शुकवार रात अमोलीपुर पुलिया पर मुठभेड़ हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।