तीन घरों में चोरियों का खुलासा
Basti News - बभनान में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाशों ने डेंगरहा और गिधनी गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इन चोरों ने 25 और 24 दिसंबर की रात को नकदी और जेवर चुराए। थानाध्यक्ष गौर ने बताया कि चुराया गया...

बभनान। गौर थानाक्षेत्र के तरैनी गांव के पास मंगलवार की रात पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश व उसके साथियों ने गौर थानाक्षेत्र के डेंगरहा गांव के दो घरों व गिधनी में हुए एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक कुंवारे और उसके साथी गिधनी गांव निवासी श्याम सुंदर शर्मा के घर 25 दिसंबर की रात नकदी जेवर और बर्तन आदि उठा ले गए थे। वहीं 24 दिसंबर की रात डेंगरहा गांव के प्रेमचन्द यादव के घर के पीछे सेंध काटकर जेवर सहित नकदी उठा ले गए। इसी गांव के सिपाही पुरवा निवासी राममिलन के घर का ताला तोड़कर जेवरात उठा ले गए थे। इस बाबत थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने इन स्थानों के अलावा हर्रैया थानाक्षेत्र के संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने चोरी के सामान नेपाल में बेच दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।