Thar Car Catches Fire on Ram Janaki Road in Basti District - Driver Escapes Unharmed शार्ट-सर्किट से थार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsThar Car Catches Fire on Ram Janaki Road in Basti District - Driver Escapes Unharmed

शार्ट-सर्किट से थार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Basti News - बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग पर एक थार कार में अचानक आग लग गई। चालक ने हड़बड़ाते हुए कार रोकी और कूदकर जान बचाई। आग ने जल्दी ही पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 13 May 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
शार्ट-सर्किट से थार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर अचानक चलती थार कार में आग लग गई। आग देख चालक हड़बड़ा गया और किसी तरह वाहन को रोका और उससे कूदकर जान बचाई। धीरे-धीरे आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया और कार जलकर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम के साथ आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार थार कार लखनऊ से पंजीकृत है। बताया गया कि कलवारी थाना क्षेत्र के चमनगंज में बीती रात करीब साढ़े 11 बजे थार गाड़ी से दो सवार रामजानकी मार्ग से कहीं जा रहे थे।

अभी वह चमनगंज के पास पहुंचे थे, तभी गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक चिंगारी निकली। बाद में चिंगारी आग का रूप ले ली। देखते-देखते कार आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष कलवारी के अनुसार जांच-पड़ताल की जा रही है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि थार में दो लोग सवार थे, दोनों कूद कर निकल आए थे। कोई जनहानि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।