दिल्ली कमाने गए युवक का फंदे से लटकता मिला शव
Basti News - बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के नचना गांव के रहने वाले युवक की दिल्ली में मौत

बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के नचना गांव के रहने वाले युवक की दिल्ली में मौत हो गई। उसके साथ दिल्ली में रह रहे भाई ने घर पर सूचना दी कि उसने फंदा लगा लिया है। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि नचना निवासी अखिलेश कुमार (23) पुत्र नेबूलाल एक वर्ष पूर्व रोजी रोटी के तलाश दिल्ली गए थे। वहां अपने भाई राकेश के साथ रोहिणी सेक्टर 27 में रहकर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते थे। भाई ने बताया कि जब काफी देर तक सोकर नहीं उठे तो आवाज दी।
लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की से झांकने पर पता चला कि शव छत में कुंडे से रस्सी के सहारे लटक रहा था। रोहिणी नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक अखिलेश कुमार की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी। वह होली के बाद वह रोजी-रोटी के तलाश में दिल्ली चला गया था। उसकी मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।