डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज देंगे विकास की सौगात
Bhadoni News - भदोही में 27 अप्रैल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्व एमएलएसी स्वर्गीय पारसनाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी होगा। उनकी यात्रा के लिए...

भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में आज यानि रविवार 27 अप्रैल को सूबे की सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे। इस दौरान पूर्व एमएलएसी स्वर्गीय पारसनाथ मौर्य की प्रतिमा का वह अनावरण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभांवितों से संवाद एवं सौगात देने का काम भी होगा। उधर, उनकी यात्रा को लेकर ज्ञानपुर से जंगीगंज तक सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार रविवार को 12 बजे दिन में डिप्टी सीएम का उड़न खटोला पुलिस लाइन ज्ञानपुर में उतरेगा। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से वह मुलाकात करेंगे। उसके बाद साढ़े 12 बजे दिन में घनश्यामपुर, पोस्ट राधास्वामी धाम गांव में स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी एवं पूर्व एमएलसी स्वर्गीय बाबू पारसनाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से भेंट करेंगे। करीब सवा एक बजे किशुनदेवपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी स्मारक का अनावरण तथा रामलीला मैदान किशुनदेवपुर, जीटी रोड दक्षिणी लेन गोपीगंज में गरीब दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण करने के साथ ही पीएम एवं सीएम आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति चाभी, वितरण किया जाएगा। इसके साथ कुछ और बड़ी योजनाओं का ऐलान वह कर सकते हैं।
डीएम-एसपी ने लिया जायजा
भदोही। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शनिवार की शाम को पूरी कर लीं। डीएम शैलेष कुमार एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि ज्ञानपुर से लेकर कार्यक्रम स्थल जंगीगंज बाजार के पास तक सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे। जवानों को ड्यूटी प्वाइंट से शनिवार को ही अवगत करा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।