Police Accused of Pressuring Victim in Purse Theft Case in Gopiganj नकदी समेत महिला का आभूषण गायब, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsPolice Accused of Pressuring Victim in Purse Theft Case in Gopiganj

नकदी समेत महिला का आभूषण गायब

Bhadoni News - नकदी समेत महिला का आभूषण गायब क क कक क क क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 22 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
नकदी समेत महिला का आभूषण गायब

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने की पुलिस अपने कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती है। अब एक फरियादी ने सुलह करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। नगर के मिर्जापुर तिराहे के पास एक जूता, चप्पल की ठेले पर लगी दुकान पर एक महिला अपने बच्चों के लिए खरीदारी को गई थी। इसी बीच महिला अपना पर्स उसके ठेले पर रख दिया। पर्स में मंगलसूत्र, एंड्राइड मोबाइल समेत आठ हजार रुपये नकद थे। कुछ ही देर में महिला का पर्स गायब हो गया। उसके शोर मचाने पर वहां पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने दोनों को चौकी पर बुलाया। आरोप था कि न तो महिला की तहरीर दिया गया और न ही आरोपित से पूछताछ की गई। महिला का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर लिखकर पुलिस ने घर भेज दिया। एक सभासद समेत कई लोग दुकानदार की पैरवी को चौकी पर पहुंचे थे। पीड़िता प्रमिला देवी यादव पत्नी मुलायम यादव निवासी बेरासपुर ने बताया कि वह सास को दवा दिलवाने को आई थी। सामान लेते समय मिर्जापुर चौराहा स्थित ठेले वाली दुकान से पर्स गायब हो गया। पुलिस कार्रवाई करने की बजाय आरोपित को बचा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।