नकदी समेत महिला का आभूषण गायब
Bhadoni News - नकदी समेत महिला का आभूषण गायब क क कक क क क क क क क क क

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने की पुलिस अपने कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती है। अब एक फरियादी ने सुलह करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। नगर के मिर्जापुर तिराहे के पास एक जूता, चप्पल की ठेले पर लगी दुकान पर एक महिला अपने बच्चों के लिए खरीदारी को गई थी। इसी बीच महिला अपना पर्स उसके ठेले पर रख दिया। पर्स में मंगलसूत्र, एंड्राइड मोबाइल समेत आठ हजार रुपये नकद थे। कुछ ही देर में महिला का पर्स गायब हो गया। उसके शोर मचाने पर वहां पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने दोनों को चौकी पर बुलाया। आरोप था कि न तो महिला की तहरीर दिया गया और न ही आरोपित से पूछताछ की गई। महिला का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर लिखकर पुलिस ने घर भेज दिया। एक सभासद समेत कई लोग दुकानदार की पैरवी को चौकी पर पहुंचे थे। पीड़िता प्रमिला देवी यादव पत्नी मुलायम यादव निवासी बेरासपुर ने बताया कि वह सास को दवा दिलवाने को आई थी। सामान लेते समय मिर्जापुर चौराहा स्थित ठेले वाली दुकान से पर्स गायब हो गया। पुलिस कार्रवाई करने की बजाय आरोपित को बचा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।