Protest Against Corruption in Khamaria Municipality Leads to Police Warning ईओ की शिकायत पर धमकी पुलिस, सभासदो को चेतया, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsProtest Against Corruption in Khamaria Municipality Leads to Police Warning

ईओ की शिकायत पर धमकी पुलिस, सभासदो को चेतया

Bhadoni News - नगर पंचायत खमरिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध कर रहे सभासदों की शिकायत पर ईओ ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने चेतावनी दी कि अनावश्यक शोर और अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया जाए। विरोध प्रदर्शन का स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 12 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
ईओ की शिकायत पर धमकी पुलिस, सभासदो को चेतया

औराई, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत खमरिया में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विरोध कर रहे सभासदों की शिकायत ईओ ने शनिवार की देर शाम की। जिसके बाद धमकी पुलिस ने संबंधित को चेतावनी दिया। उसके बाद रविवार को धरना पंचायत कार्यालय की बजाय दशमी की बारी कुटिया स्थित बाबा बीआर आंबेडकर प्रतिमा के पास किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर चेयरमैन एवं ईओ घबरा गए हैं। शनिवार की शाम को पुलिस से ईओ जितेंद्र यादव ने शिकायत किया था। जिस पर चौकी इंचार्ज ने पहुंच कर कार्यालय के सामने अनावश्यक शोर न करने, अपशब्दों का प्रयोग कदापि न करने को कहा था। चेताया कि ऐसा करने पर केस दर्ज किया जाएगा। कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से धरना भी नहीं देने दिया जा रहा है। ऐसे में रविवार को 11वें दिन दशमी की बारी कुटिया में संविधान शिल्पी प्रतिमा के सामने विरोध किया जा रहा है। अब तक कराए गए विकास कार्यों की जांच कराकर गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की मांग को बुलंद किया। इस मौके पर संजय कुमार मौर्य, कमल कुमार मौर्य, कृष्णकांत मौर्य, उदयभान मौर्य, विजय कुमार, शरद कुमार, सुभाष चंद्र, रामवृक्ष सरोज, जितेंद्र मौर्य, रमेश यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।