श्रमदान कर विद्यार्थियों ने कालेज में की साफ-सफाई
Bhadoni News - ज्ञानपुर। निज संवाददाता काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व वेटलैंड दिवस...
ज्ञानपुर। निज संवाददाता
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व वेटलैंड दिवस पर रोवर्स-रेंजर्स द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने घंटों श्रमदान कर साफ-सफाई की। कालेज परिसर को सदैव साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया।
रोवर्स प्रभारी डा. रविंद्र कुमार एवं रेंजर्स प्रभारी डा. ऋचा यादव के नेतृत्व में विद्यार्थी हाथ में झाडू व फावड़ा लेकर सफाई में जुटे तो नजारा देखते ही बन रहा था। कई घंटे तक श्रमदान कर विद्यार्थियों ने कालेज परिसर को चमका दिया। जहां भी कचरा मिला उसे उठाकर निर्धारित स्थान पर डंप कर दिया गया। इस दौरान प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सक्रियता से पूरा विद्यालय साफ हो गया। विद्यार्थियों के इस प्रयास की जितनी भी तारिफ की जाए वह कम है। इस मौके पर शालू सिंह, डा. कामिनी वर्मा, डा. अवधेश यादव, डा. अंजू वर्मा, निशु, इरसाना बानो, श्रेया यादव, अंजलि यादव, सीमा यादव, राखी मौर्य, कोमल मौर्य, अर्चना, धर्मेंद्र प्रजापति, नंदलाल, गौरव, शिवम, विशाल, राहुल, अजय, पूजा, नेहा, ज्योति तिवारी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।