सुबह हुई हल्की बूंबाबांदी तो तीखी धूप ने किया बेहला
Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में हर पल बदल रहा मौसम का मिजाजसुबह हुई हल्की बूंबाबांदी तो तीखी धूप ने किया बेहला

ज्ञानपुर, संवाददाता।
कालीन नगरी में हर पल बदल रहा मौसम का मिजाज सेहत पर भारी पड़ रहा है। मौसम का दोहरा चरित्र लोगों को बीमार कर दे रहा है। रविवार की सुबह सुबह ठंडी बयार चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन दोपहर में तीखी धूप ने तपाना शुरू किया तो लोग गर्मी से बेचैन होने लगे। बत्ती गुल होते ही लोगों का शरीर पसीना से भीग जा रहा था। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को अस्पताल पहुंचा दे रही है।
मौसम का रुख हर वक्त बदल रहा है। नौ बजे तक तो थोड़ा गनीमत था। लेकिन दस बजते ही मौसम का मिजाज अचानक बदला और तीखी धूप व गर्म हवा की थपेड़ों से लोग बेहाल होने लगे। धूप से बचाव को लोग सिर पर रुमाल रखकर घर से बाहर निकले। धूप का तेवर बढ़ते ही तापमान 40 प्लस पहुंच गया। छोटे बच्चों पर गर्मी का असर दिखने लगा है। बच्चे बुखार, लूज मोशन व सर्दी चपेट में आ जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में रविवार को ओपीडी तो बंद था लेकिन इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का तांता लगा रहा। वार्ड में भी दो दर्जन से ज्यादा उल्टी, डायरिया, बुखार, सर्दी, मलेरिया जैसे बीमारी से पीड़ित रोगी भर्ती रहे। घर में छोटे बच्चों पर भी गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। चिकित्सकों की माने तो इस प्रचंड गर्मी में खाली पेट रहना सबसे बड़ा खतरा है। इससे लू लगने की संभावना बढ़ जाता है। तेज धूप आंखों के लिए खतरनाक है। गर्म हवा आंख की मानी सूखा देती है।
गर्मी में बढ़ी गन्ना जूस की मांग
ज्ञानपुर। प्रचंड गर्मी व धूप में गन्ना रस की मांग बढ़ गई है। चट्टी-चौराहों पर लगे ठेला पर गन्ना रस का सेवन कर लोग गर्मी से राहत महशूस कर रहे हैं। इन दिनों बाजार में दस से बीस रूपये प्रति गिलास गन्ना का जूस मिल रहा है। गर्मी से राहत पाने को लोग छांव में आते ही गन्ना रस का सेवन कर रहे हैं। उधर, चिकित्सकों की माने तो बर्फयुक्त गन्ना रस सेहत पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में गन्ना जूस का सेवन करने से पूर्व साफ-सफाई आदि की जांच कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।