National Theatre Festival in Prayagraj Concludes with Performances on Social Issues नाटकों से विसंगतियों पर किया प्रहार , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNational Theatre Festival in Prayagraj Concludes with Performances on Social Issues

नाटकों से विसंगतियों पर किया प्रहार

Prayagraj News - प्रयागराज में नाट्य संस्था आधारशिला द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का समापन हुआ। नाटक 'एकजुट' और 'हम कुंवारे रहे' का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि जमनोत्री गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
नाटकों से विसंगतियों पर किया प्रहार

प्रयागराज, संवाददाता। नाट्य संस्था आधारशिला की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव को रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में नाटक एकजुट और हम कुंवारे रहे का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि जमनोत्री गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. अवनीश शेखर, डॉ़ अवनीश सक्सेना रहे। इस मौके पर अतिथियों ने रंग निर्देशक प्रवीण शेखर और सुषमा शर्मा को सम्मानित किया। नाटक दिखाया गया कि अभिनय की कुशलता से कोई कलाकार किस तरह कामयाबी हासिल करता है। तो हम कुंवारे रहे नाटक में दहेज प्रथा और जनसंख्या वृद्धि पर कटाक्ष किया गया। कलाकारों ने प्रशांत कुमार, रोहन राज, प्रीतम कुमार,नीरज कुमार, दीनानाथ गोस्वामी,पूजा कुमारी, टीपू पांडे, सोनू कुमार, रोहण राज, अमन कुमार शामिल रहे। परिकल्पना व निर्देशन प्रमोद कुमार त्रिपाठी, स्वागत अजय केसरी, संचालन सुधीर सिंन्हा, धन्यवाद ज्ञापन संस्था अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।