Bloody Clash in Nagina Children s Fight Escalates to Serious Injuries बच्चों के झगड़े में बड़ों में संघर्ष, आठ का चालान , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBloody Clash in Nagina Children s Fight Escalates to Serious Injuries

बच्चों के झगड़े में बड़ों में संघर्ष, आठ का चालान

Bijnor News - नगीना के सरफुद्दीन नगर में बच्चों के झगड़े से दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में छह लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आठ लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 8 March 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के झगड़े में बड़ों में संघर्ष, आठ का चालान

नगीना। नगीना देहात के ग्राम सरफुद्दीन नगर में बच्चों के झगड़े से दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में छह लोग घायल हो गए। जबकि एक की हालत गंभीर हो गई ।पुलिस में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आठ लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम सरफुद्दीन नगर में शमीम पुत्र अब्दुल गफ्फार तथा रईस पुत्र अब्दुल रशीद का परिवार पास पड़ोस में रहता है दोनों परिवारों के बच्चे आपस में खेल रहे थे,किसी बात को लेकर बच्चों बच्चों में झगड़ा हो गया,बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। जिसमें छह लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पक्ष थाने पहुंच गए पुलिस ने दोनों पक्ष के मेडिकल कराया। शमीम पुत्र अब्दुल गफ्फार की ओर से रईस पुत्र रशीद फुरकान पुत्र नदीम सलमान पुत्र नदीम गुलफाम पुत्र रईस के विरुद्ध प्राण घातक हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।जबकि दूसरे पक्ष रईस पुत्र राशिद की ओर से पुलिस ने शमीम नईम तथा कदीर पुत्रगण गफ्फार वह वसीम पुत्र नईम के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर लिया।इस झगड़े में नईम की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया दोनों और से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों का चालान कर घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।